नयी दिल्ली : जेनेवा में चल रहे ऑटो एक्सपो में भारतीय ऑटोमोबाइल जगत के लिए बड़ी घोषणा हुई है. दरअसल HUNDAYI KONA ने भारत के लिए इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग कर दी है. अगले साल जून तक यह भारत के सड़कों पर दौड़ेगी. जानकारी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह कार 300 किमी तक की यात्रा पूरी कर सकती है.
Advertisement
भारत में लॉन्च होगी HYUNDAI KONA कार, बिना पेट्रोल – डीजल दौड़ेगी 300 किमी तक
नयी दिल्ली : जेनेवा में चल रहे ऑटो एक्सपो में भारतीय ऑटोमोबाइल जगत के लिए बड़ी घोषणा हुई है. दरअसल HUNDAYI KONA ने भारत के लिए इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग कर दी है. अगले साल जून तक यह भारत के सड़कों पर दौड़ेगी. जानकारी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह कार 300 किमी […]
HUNDAYI KONA की यह कार देश के ऑटो वर्ल्ड के लिए बड़ी घोषणा है. कंपनी हर माह 50 – 60 कारें बेचने का लक्ष्य रखी है. लिथियम – ऑयन की बैट्री से युक्त इस गाड़ी को 54 मिनट के अंदर 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. बैटरी होने के बावजूद इसका इंटीरियर सामान्य गाड़ियों की तरह ही होगा. HUNDAYI KONA के इस एसयूवी की बिक्री यूरोप में पहले से ही शुरू हो चुकी है. हुंदै – कोना के इस कार को मात्र 9.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. भारत में इसकी अनुमानित कीमत 25 लाख होगी.
इलेक्ट्रिक एसयूवी के भीतर अन्य फीचर्स की बात करें इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो को सपॉर्ट करता है. पांच सीटर एसयूवी वाले इस गाड़ी को क्रैश टेस्ट में पांच स्टार मिले हैं. ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेक आदि फीचर्स दिये गये हैं. बढ़ते प्रदूषण और तेल की कीमतों को देखते हुए भारत सरकार ने वाहन कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहन पर जोर दिया था. गौरतलब है कि पिछले साल वाहन कंपनियों को चेतावनी भरे लहजे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि भले ही आपको यह पसंद हो या नहीं. मैं आपसे कहूंगा भी नहीं लेकिन इन वाहनों को ध्वस्त कर दूंगा. चौंकाने वाले इस बयान से वाहन कंपनियों में हडकंप मच गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement