22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 अगस्त को लॉन्च होंगी मर्सिडीज की करीब 3 करोड़ की शानदार ये दो कारें, जानिये इनकी क्या है खासियत…

नयी दिल्लीः मर्सिडीज-एएमजी रेंज में जल्द ही दो नयी टू-सीटर स्पोर्ट्स कारों के नाम जुड़ने वाले हैं. इनमें पहली जीटी रोडस्टार और दूसरी जीटी आर है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों कारों को 21 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा. आइये, जानते हैं इन दोनों कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और कीमत से जुड़ी […]

नयी दिल्लीः मर्सिडीज-एएमजी रेंज में जल्द ही दो नयी टू-सीटर स्पोर्ट्स कारों के नाम जुड़ने वाले हैं. इनमें पहली जीटी रोडस्टार और दूसरी जीटी आर है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन दोनों कारों को 21 अगस्त को लॉन्च किया जायेगा. आइये, जानते हैं इन दोनों कारों के इंजन, परफॉर्मेंस और कीमत से जुड़ी जानकारी…

इस खबर को भी पढ़ेंः GST का असर : मर्सिडीज की कीमत में 7 लाख की कटौती के बाद अब ऑडी ने भी घटाये 10 लाख रुपये तक दाम

मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर

यह स्टैंडर्ड मर्सिडीज-एएमजी जीटी का हार्डकोर वर्जन है. इसमें 4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 585 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा. इसकी टॉप स्पीड 318 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.6 सेकंड का समय लगेगा. संभावना है कि इसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इसका मुकाबला लैंबोर्गिनी हुराकेन एलपी 580-2 और फेरारी 488 जीटीबी से होगा.

मर्सिडीज़-एएमजी जीटी रोडस्टर

जीटी रोडस्टर को स्टैंडर्ड जीटी पर तैयार किया गया है. इसमें भी 4.0 लीटर का वी8 इंजन मिलेगा, लेकिन यह जीटी आर जितनी पावरफुल नहीं होगी. इसमें 476 पीएस की पावर और 630 एनएम का टॉर्क मिलेगा. यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा. इसकी टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा होगी, 100 की रफ्तार पाने में इसे 4.0 सेकंड का समय लगेगा. इसकी कीमत करीब 2.7 करोड़ रुपये के आसपास होगी. इसका मुकाबला लैंबोर्गिनी हुराकेन आरडब्ल्यूडी स्पाइडर और फेरारी कैलिफोर्निया टी से होगा.

स्रोतः कारदेखो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें