हम में से अधिकतर लोग फेसबुक यूज करते हैं. इनमें से कुछ लोग फेसबुक एप का इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग फेसबुक डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम में भी चलाते हैं.
अगर आप क्रोम में फेसबुक चलाते हैं, तो आपने देखा होगा कि फेसबुक लॉग-आउट करने के बाद फिर से लॉगिन करने पर आपकी प्रोफाइल फोटो क्रोम पर दिखती है, लेकिन अभी तक क्रोम केवल आपकी फोटो सेव करता था और अब यह आपके फेसबुक अकाउंट पर भी कड़ी नजर रख रहा है. उदाहरण के तौर पर, आप चार दोस्त एक सिस्टम से अपना-अपना फेसबुक बारी-बारी से लॉगइन करें.
आप पायेंगे कि वॉल पर 4 फेसबुक प्रोफाइल दिख रही है. चारों फोटो के ऊपर आपको क्रमशः नोटिफिकेशन भी दिखेगा, जो ओपेन करने में सही में होगा.