27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

237 पासबुक व जॉब कार्ड जब्त

परिहार, सीतामढ़ीः प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत के पांच लोगों के घरों पर पुलिस ने छापामारी की. यह कार्रवाई शुक्रवार को पूरे दिन भर चली. कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से की गयी कि लोगों को इसकी भनक कार्रवाई के बाद लगी. इस दौरान बिचौलिये मोहन राम के घर से 237 बैंक पासबुक व जॉब कार्ड […]

परिहार, सीतामढ़ीः प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत के पांच लोगों के घरों पर पुलिस ने छापामारी की. यह कार्रवाई शुक्रवार को पूरे दिन भर चली. कार्रवाई इतनी गोपनीय तरीके से की गयी कि लोगों को इसकी भनक कार्रवाई के बाद लगी. इस दौरान बिचौलिये मोहन राम के घर से 237 बैंक पासबुक व जॉब कार्ड जब्त हुये. बिचौलिये को पुलिस नहीं पकड़ सकी. थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा, मोहन राम के खिलाफ प्राथमिकी की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

डाला गया छापा

शिकायत को एसपी ने गंभीरता से लिया. पुलिस पदाधिकारियों की टीम बना कर पांचों लोगों के यहां छापेमारी करायी. चार के यहां से पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. बिचौलिया मोहन राम के घर से स्टेट बैंक की परिहार शाखा की 39 पासबुक, ग्रामीण बैंक की परिहार शाखा की 10 पासबुक, डाकघर की परिहार शाखा की 18 पासबुक एवं 170 जॉब कार्ड बरामद किया गया.

इन्होंने की छापेमारी

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, बेला थानाध्यक्ष विनय भूषण, अवर निरीक्षक अजीत कुमार व शाह आलम खां शामिल थे. बिचौलिया के खिलाफ धारा 420, 467 व 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अन्य चार के यहां से कोई चीज बरामद नहीं होने के चलते छोड़ दिया गया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें