बड़हिया : शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों क ा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमित्रा सिन्हा ने निरीक्षण किया. इस कारण शिक्षकों में हड़कंप रहा. निरीक्षण के दौरान बीइओ श्रीमति सिन्हा ने विद्यालय में संचालित एमडीएम में गड़बड़ी पायी. शिक्षकों को अनुपस्थित पाया.
इस क्रम में वार्ड संख्या 1 स्थित प्राथमिक विद्यालय एमडीएम नहीं बन रहा था. इस संबंध में शिक्षक ने रसोइया के धरना कार्यक्रम में जाने की बात कही. वहीं श्री कृष्ण मध्य विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. शिक्षक पढ़ाते नहीं पाये गये. दर्पण कुंवरी मध्य विद्यालय में पूर्वाह्न के 11 बजे तक छात्रों की उपस्थिति पंजी नही बनायी गयी थी. वहीं एक शिक्षक मनोज कुमार अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में विद्यालय प्रधान शिक्षिका कुमारी लक्ष्मी पति ने अनुपस्थित शिक्षक के संबंध में बताया कि वे विद्यालय कार्य से मुंगेर गये हुए हैं. निरीक्षण के बाद बीइओ ने बताया कि सभी से स्पष्टीकरण की मांग की जायेगी तथा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
निरीक्षण में बंद पायी जविप्र की दुकान बड़हिया. दिसंबर माह के खाद्यान्न का उठाव कर वितरण नहीं किये जाने क ी शिकायत के बाद शुक्रवार को मार्के टिंग ऑफिसर सत्यव्रत त्रिपाठी ने ऐजनीघाट पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार की जांच की. पंचायत वासियों ने ऐजनीघाट के पैक्स अध्यक्ष सह डीलर रामविलास महतो पर खाद्यान्न उठाव कर काला बाजारी में बेचने की शिकायत एसडीओ से की थी. एसडीओ के निर्देशानुसार जांच की गयी. लेकिन जांच के दौरान दुकान बंद पायी गयी. एमओ ने डीलर को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय में तलब किया है.