BREAKING NEWS
नामकुम : चमरी के पति को दी सहायता
रांची/ नामकुम : हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा के निर्देश पर डालसा की टीम हहाप पंचायत के बारूडीह के छोटा टोला पहुंची और डायन बिसाही के आरोप में मारी गयी चमरी देवी के परिजनों से मुलाकात की. वहीं, न्यायायुक्त सह डालसा अध्यक्ष नवनीत कुमार ने टीम गठित कर मृतका के परिजनों को सहायता […]
रांची/ नामकुम : हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा के निर्देश पर डालसा की टीम हहाप पंचायत के बारूडीह के छोटा टोला पहुंची और डायन बिसाही के आरोप में मारी गयी चमरी देवी के परिजनों से मुलाकात की.
वहीं, न्यायायुक्त सह डालसा अध्यक्ष नवनीत कुमार ने टीम गठित कर मृतका के परिजनों को सहायता करने का निर्देश दिया था़ उसी के आधार पर डालसा सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में टीम हहाप गांव पहुंची और मामले की जानकारी ली. साथ ही अंतरिम सहायता के तौर पर मृतका के पति ठाकुर मुंडा को 25 हजार रुपये का चेक दिया. हत्या मामले में चमरी के जेठ का बेटा मंगल मुंडा, कुदीया मुंडा और ननद का बेटा गेंडा मुंडा आरोपी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement