30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कमला समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर, कोसी पुल के पास तटबंध से हो रहा रिसाव

प्रखंड क्षेत्र में कमला समेत अन्य नदियों में उफान है. इससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच सोमवार की शाम को बसवरिया कोसी पुल से करीब 200 मीटर पश्चिम-दक्षिण दिशा में करीब 20 फुट में तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ने से रिसाव होने लगा है.

मधवापुर (मधुबनी). प्रखंड क्षेत्र में कमला समेत अन्य नदियों में उफान है. इससे कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इस बीच सोमवार की शाम को बसवरिया कोसी पुल से करीब 200 मीटर पश्चिम-दक्षिण दिशा में करीब 20 फुट में तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ने से रिसाव होने लगा है.

इससे बसबरिया, भौंगाछी, पिहवारा, सोबरौली सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गया है पिहवाड़ा गांव में पानी गांव में प्रवेश करने लगा है. झंझारपुर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सुबह में नदी के जल स्तर 2.85 पर आकर स्थिर हो गया.

आज भी सुगौली-मझौलिया रेलखंड पर रद्द रहेंगी ट्रेनें

पटना. मुजफ्फरपुर-पनियहवा रेलखंड के सुगौली-मझौलिया स्टेशन पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण बुधवार को भी कई ट्रेनें रद्द की गयी हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार को नरकटियागंज व मुजफ्फरपुर से चलनेवाली ट्रेनों को रद्द किया गया है.

नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज-रक्सौल, मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज, रक्सौल-नरकटियागंज, मुजफ्फरपुर-मंडुआडीह व मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही मुजफ्फरपुर से चलनेवाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस बदले मार्ग छपरा के रास्ते चलेगी.

बांद्रा टर्मिनस-बरौनी, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस, आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर बदले मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते चलेगी. आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल से होकर जायेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें