30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी पर मां शारदे की भक्ति में लीन हुआ झारखंड, आकर्षण का केंद्र रहा ये पंडाल

Basant Panchami 2022: सुबह में आसमान में काले बादल छाये हुए थे. खराब मौसम के बावजूद सरस्वती मां के भक्तों में उत्साह चरम पर था. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक थीम पर प्रतिमा स्थापित करके पूजा की गयी.

Basant Panchami 2022: झारखंड के साहिबगंज जिले में बसंत पंचमी धूमधाम से मनायी गयी. शनिवार को अहले सुबह से ही विभिन्न पूजा पंडाल, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान में छात्रों द्वारा प्रतिमा स्थापित करके विधिवत पूजा की गयी. सुबह में आसमान में काले बादल छाये हुए थे. खराब मौसम रहने के बावजूद सरस्वती मां के भक्तों में उत्साह चरम पर था. पूरा शहर व जिला भक्तिमय हो गया. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आकर्षक थीम पर प्रतिमा स्थापित करके पूजन किया गया.

राजमहल की पहाड़ी पर खनन थीम का आकर्षण

शहर के शोभनपुर भट्टा में 40 फीट ऊंचा पंडाल व 15 फीट ऊंचा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी. भारतीय युवा क्लब धंगड़सी द्वारा राजमहल की पहाड़ी पर हो रहे खनन का सीन को दर्शाया गया है. एकता क्लब विजय ज्योति संघ कमल टोला द्वारा 20 फीट ऊंचा शिवलिंग आकर्षण का केंद्र है. कई जगह आकर्षक प्रतिमा बनायी गयी है. पुरानी साहिबगंज में मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. गोड़ाबाड़ी हटिया, महाजरटोला, साऊथ कॉलोनी, तालबन्ना, चौक बाजार, अमृत संघ बंगाली टोला तिलकधारी पथ, जय भवानी संघ न्यू रोड, सब्जी मंडी, रसूलपुर दहला, दहला सरस्वती पूजा समिति, भरतिया कॉलोनी, चौक बाजार सहित मोहल्ला में आकर्षक प्रतिमा स्थापित करके पूजन किया गया.

Also Read: अफ्रीकी देश माली में फंसे झारखंड के 6 मजदूरों की हुई वतन वापसी, सुनायी ये पीड़ा, छलका पलायन का दर्द
बाजार में चहल-पहल

सुबह आसमान में काले बादल छाये हुए थे. उसी बीच सुबह बाजार में फल व पूजन सामग्री लेने के लिए काफी चहल पहल रही. लोगों ने सरस्वती पूजा की पूजन सामग्री की खरीदारी की. सुबह गंगा घाटों में भक्तों ने आस्था का डुबकी लगाकर मां सरस्वती की पूजा की. घरों में भी मां शारदे की प्रतिमा व तैलीय चित्र स्थापित करके मां सरस्वती का विधिवत पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया.

Also Read: झारखंड में साइबर क्राइम के गढ़ जामताड़ा से 3 ठग अरेस्ट, बनाये हैं आलीशान बंगले, संपत्ति जांच रही पुलिस

रिपोर्ट: नवीन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें