30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Board Compartment Exam 2022: दो पालियों में होगी परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

UP Board Compartment Exam 2022 सबसे पहले प्रायोगिक परीक्षाएं 22 अगस्त से 24 अगस्त, 2022 तक कराई जाएंगी. इसके बाद 27 अगस्त, 2022 को लिखित इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराई जाएंगी.

UP Board Compartment Exam 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 18 जून को 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया था. इस बार 10वीं में 88.18 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है, जबकि 12वीं में 85.33 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है, तो वहीं लगभग 15 फीसदी छात्र फेल हुए हैं. बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है. ऐसे छात्रों के लिए 27 अगस्त को कंपार्टमेंट परीक्षा (UP Board Compartment Exam 2022) होने जा रही है.

यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को होगी. हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट की परीक्षा 27 अगस्त को सुबह आठ से 11:15 बजे की पाली में जबकि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 27 अगस्त को दोपहर दो से 5:15 बजे की पाली में कराई जाएगी. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जनपद मुख्यालय पर होगा. संबंधित परीक्षार्थी वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर या पंजीकृत स्कूल के प्रधानाचार्य से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए अर्ह परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 22 से 24 अगस्त तक कराई जाएगी.

Also Read: Banda Accident: 40 घंटे बाद भी 17 लोगों की तलाश अधूरी, 60 जवान और 8 बोट…NDRF और SDRF की 6 टीमें लगीं
UP Board Compartment Exam: दो पालियों में होगी परीक्षा

UPMSP यानी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कहा गया कि यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है. पहली पाली में सुबह 08:00 से 11:15 बजे तक हाई स्कूल और दूसरी पाली में दोपहर 02:00 से शाम 05:15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा कराई जाएगी. सबसे पहले प्रायोगिक परीक्षाएं 22 अगस्त से 24 अगस्त, 2022 तक कराई जाएंगी. इसके बाद 27 अगस्त, 2022 को लिखित इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाएं कराई जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें