37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘पुलिस ने मुझे घूसे मारे, बाल पकड़कर…’, India’s Best Dancer के कंटेस्टेंट वरुण डागर संग हुई बदसलूकी, VIDEO

वरुण डागर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख उनके चाहने वाले काफी अपसेट हो गए. वीडियो के साथ उन्होंने लंबा सा नोट लिखा है और बताया कि उनके साथ पुलिस ने बदतमीजी की.

रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) के कंटेस्टेंट वरुण डागर आपको याद होंगे. वरुण ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी चौंकाने वाला है. डांसर ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें कनॉट प्लेस में बेरहमी से पीटा. डांसर ने पूरी घटना का वीडियो फैंस संग शेयर किया है, जिसपर खूब सारे रिएक्शन आ रहे है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस उन्हें मारती और बाल पकड़े हुए है.

वरुण डागर संग पुलिस ने की बदतमीजी

वरुण डागर ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरे घटना का वीडियो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, जब पुलिस मुझे हटाने आई तो उनके साथ बी ब्लॉक की पार्किंग वाले भी आए और और फिर पुलिस से लोग सवाल करने लगे उसी दौरान हाथापाई हुई. इसी बीच, मैं अपना समान पैक कर रहा था तो बी ब्लाक पार्किंग वाला आया और उसने मेरा कालर पकड़ कर खींचा और गालियां देकर बोला चल चल. उसके बाद उस पार्किंग वाले ने हाथ भी छोड़ा 2 पार्किंग वाले जिसने लास्ट में धक्का दिया और दूसरा वो जो मुझे खींच कर ले जा रहा था.

आगे वरुण डागर ने लिखा, फिर एक पुलिस वाले ने मुझे नोचा उसके बाद उसने मेरे बाल पकड़ कर कोहनी और घुसे मारे और पुलिस की गाड़ी तक ऐसे ही लेकर गया. इस दौरान मुझे लगातार हाथ छोड़ा कोहनियां मारी. मैने कहा अंकल जी मैंने क्या किया है? तो बोला पुलिस स्टेशन में बताएंगे तुझे अभी तो कुछ नहीं और पार्किंग वाले ने जो किया वो बहुत गलत किया, उसका कोई हक नहीं था हाथ लगाने का. पर उसने अपना गुस्सा मुझ पर उतारा. अब मुझे करवाई करनी है शायद, पार्किंग वाले ने मुझे गालियां दी हाथ छोड़ा और एक पुलिस वाले ने भी नाम नहीं जानता पर वीडियो में आपको जो दिख रहा है, हाथ छोड़ता हुआ गाड़ी के पास वो ही है.

Also Read: KKBKKJ BO Prediction: पहले दिन ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी सलमान की फिल्म? अभी से ही एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त
अली गोनी का आया रिएक्शन

इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक्टर अली गोनी ने लिखा, आपके लिए और शक्ति भाई. आप एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं. जारी रखें वे आपको रोक नहीं सकते. एक मीडिया यूजर ने लिखा, काश पुलिस सब क्रिमिनल्स के खिलाफ भी इतनी सक्रिय होती है. एक यूजर ने लिखा, कोई कदर नहीं इस देश में कलाकारों की. एक यूजर ने लिखा, रॉकस्टार फिल्म में ऐसा ही कुछ हुआ था, और फिर इतिहास रची गई थी. आप इसे रॉक करेंगे भाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें