इमामगंज (गया) : झारखंड की सीमा पर स्थित गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार में रेडिमेड कपड़ों के व्यवसायी जगाधर यादव का अपहरण किया गया है. उनके परिजनों से अपराधियों ने मोबाइल फोन से 10 लाख रुपये फिरौती मांगी है.
झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के टेटरवार गांव के रहनेवाले व्यवसायी पिछले गुरुवार की देर शाम से लापता हैं.
इस घटना को लेकर प्रतापपुर व इमामगंज थानों की पुलिस छानबीन कर रही है. चार दिन बीत जाने के बाद भी व्यवसायी का सुराग नहीं मिला है. घटना के विरोध में रविवार को रानीगंज व इमामगंज बाजार के सैकड़ों व्यवसायियों ने दुकानें बंद रखीं. व्यवसायियों ने जल्द-से-जल्द अपहृत को मुक्त कराने व पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग की है. साथ ही इमामगंज व रानीगंज बाजार में पुलिस गश्ती बढ़ाने का आग्रह किया है.
आक्रोशित दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल इमामगंज के थानाध्यक्ष शिवनारायण राम से मुलाकात की. थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को कार्रवाई तेज करने का आश्वासन दिया. इधर, प्रतापपुर थाने की पुलिस ने रविवार को इमामगंज में कई बिंदुओं पर छानबीन की.
जानकारी के अनुसार, रानीगंज बाजार के प्रेम मार्केट में व्यवसायी रेडिमेड कपड़ों की दुकान चलाते थे.
व्यवसायी का एक भाई संतोष यादव रानीगंज बाजार में घर बनाये हुए हैं. गुरुवार की शाम संतोष यादव अपने सेल्समैन के साथ इमामगंज के कुंडीलपुर गांव में आयोजित एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे. उधर, व्यवसायी जगाधर यादव अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने घर प्रतापपुर थाने के टेटरवार के लिए निकले थे.
लेकिन, शुक्रवार की सुबह तक वह घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने इमामगंज व प्रतापपुर थानों की पुलिस को उनके लापता होने की सूचना दी. लेकिन, शनिवार को फिरौती मांगे जाने पर स्पष्ट हो गया कि व्यवसायी का अपहरण कर लिया गया है.

