बीजिंग : अमेरिका के सिचुआन प्रांत में आज फिर से 4.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें 61 लोग घायल हो गए. करीब एक सप्ताह पहले इसी प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में करीब 200 लोग मारे गए थे.
यिबिन क्षेत्र के आपात सेवा कार्यालय ने बताया कि भूकंप का झटका दिन में करीब ढाई बजे महसूस किया गया. इससे 29 हजार से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए. इस भूकंप में करीब 47 हजार लोग प्रभावित हुए हैं. करीब 14 हजार लोगों को दूसरे स्थानों पर ले जाया गया है. भूकंप का असर यिबिन शहर की चांगनिंग, गोंगजियान और जिंगवेन काउंटियों में हुआ है.