24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Tariff War: दुनिया भर में छिड़ा है टैरिफ वॉर, जानें क्यों कोई देश लगाता है शुल्क?

Tariffs Around the World :डोनल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने की घोषणा जब से हुई है, तभी से टैरिफ लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. चलिए जानते हैं टैरिफ के बारे में विस्तार से

Audio Book

ऑडियो सुनें

Tariffs Around the World: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्लान दुनियाभर में हलचल मचा रहा है. कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत, चीन समेत अन्य देशों पर 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. ट्रंप का कहना है कि कई देश हम पर सालों से टैरिफ लगा रहे हैं, अब समय आ गया है कि ‘जैसे को तैसा’ जवाब दिया जाए. उनके इस कदम के बाद से दुनिया भर में ट्रेड वॉर छिड़ गया है. अमेरिका स्थित चीनी दूतावास ने इसके खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर अमेरिका ट्रेड युद्ध ही चाहता है तो हम भी तैयार हैं. इन सबके बीच एक सवाल उठ रहा है कि आखिर टैरिफ है क्या? और क्यों इसे लेकर पूरी दुनिया में हलचल है.

क्या होता है टैरिफ ?

अगर आसान भाषा में समझें तो ‘टैरिफ’ एक तरह का टैक्स है जो सरकार उन चीजों पर लगाती है जो दूसरे देशों से हमारे देश में आती हैं. मान लीजिए एक कंपनी दूसरे देश से सामान ला रही है, तो उसे सरकार को टैक्स देना पड़ेगा. यह सरकार की ओर से तय किया जाता है कि टैक्स कितना लगेगा. साथ ही, इस टैक्स को कम करना है या बढ़ाना है, यह भी सरकार तय करती है.

टैरिफ लगाने का उद्देश्य

टैरिफ लगाने का मुख्य उद्देश्य होता है कि देश में कितनी मात्रा में विदेशी सामान आए इस पर नियंत्रण रखना. सरकार की आय में बढ़ोतरी करना, इसके अलावा विदेशी सामानों के कारण देश के उद्योगों को नुकसान न पहुंचे इस बात का भी ख्याल रखना.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

किन देशों में टैरिफ लगाया जाता है

2022 में आई वर्ल्ड बैंक के डेटा के अनुसार कांगो, रिपब्लिक, इक्वेटोरियल गिनी, कैमरून, बेलीज, जिबूटी, चाड, बरमूडा, गैबॉन, केमन द्वीपसमूह, सोलोमन द्वीप दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाते हैं. दुनिया में सबसे कम टैरिफ लगाने वाले देशों में सूडान, ब्रुनेई दारुस्सलाम, सिंगापुर, जॉर्जिया, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम, मॉरिशस, सेशेल्स, हांगकांग (चीन), मकाऊ जैसे कई देश शामिल हैं. इन सबके अलावा दुनिया भर में कुल 188 देश हैं जो विदेशी निर्यात पर टैरिफ लगाते हैं.

दुनिया में कितनी तरह के टैरिफ होते हैं?

टैरिफ कई तरह के हो सकते हैं, लेकिन मुख्य रूप से इन्हें 3 कैटेगरी में बांटा जाता है.

  • बाउंड टैरिफ- यह दूसरे देशों द्वारा आयात कर लाई गई वस्तुओं पर लगाई जाने वाली सबसे उच्चतम दर है.
  • प्रीफेरेंशियल टैरिफ- यह विदेशी वस्तुओं पर लगाई गई सबसे कम दर है.
  • मोस्ट-फेवर्ड नेशन टैरिफ- यह दर बाउंड टैरिफ और प्रीफेरेंशियल टैरिफ के मध्य का टैरिफ दर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel