22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Tracker: तूफान ‘यागी’ ने चीन और वियतनाम में मचाई तबाही, 8 की मौत, 200 से अधिक घायल

Cyclone Tracker: तूफान ‘यागी’ शनिवार दोपहर को वियतनाम के उत्तरी हिस्से में टकराया, जिसके कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा 78 अन्य घायल हुए हैं.

Cyclone Tracker: वियतनामी मौसम विज्ञान अधिकारियों ने यागी को पिछले दशक में इस क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक बताया है. यागी दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट से टकराने के बाद वियतनाम पहुंचा। ‘यागी’ के चलते हैनान में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हुए.

149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराया तूफान यागी

वियतनाम की सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, तूफान ने वियतनाम के तटीय प्रांतों क्वांग निन्ह और हैफोंग में 149 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी. तूफान के टकराने से पहले तेज हवाओं के कारण एक पेड़ गिर गया, जिससे राजधानी में एक महिला की मौत हो गई. तूफान के टकराने से पहले क्वांग निन्ह प्रांत में स्थित वैश्विक विरासत स्थल पर सैकड़ों क्रूज का संचालन रद्द कर दिया गया. तूफान के कारण क्वांग निन्ह और थाई बिन्ह प्रांतों के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है.

चीन में तूफान ‘यागी’ से चार लोगों की मौत, 95 अन्य घायल

तूफान ‘यागी’ के दक्षिण चीन के द्वीपीय प्रांत हैनान तट पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ टकराने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 95 अन्य घायल हुए हैं. वहीं, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यागी, इस साल का 11वां तूफान (टाइफून) है जो शुक्रवार को चीन के समुद्र तट से टकराया. इसने पहले हैनान में दस्तक दी और फिर गुआंगडोंग प्रांत पहुंचा. सुपर टाइफून ‘यागी’ ने भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ दक्षिण चीन में तबाही मचाई है.

चीन ब्लैकआउट

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 15 लाख से अधिक प्रभावित घरों में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए 2,200 से ज्यादा कर्मचारियों को लगाया गया है.

जेपी नड्डा के भाषण के दौरान निकला सांप, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें