34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Queen Elizabeth II: निधन के बाद प्रिंस चार्ल्स ग्रहण करेंगे सिंहासन, जानिए राजा बनने की प्रक्रिया

Queen Elizabeth II Death: एलिजाबेथ के चार बच्चों में सबसे बड़े प्रिंस चार्ल्स को सैकड़ों साल पुराने एक समारोह में औपचारिक रूप से राजा घोषित किया जाएगा. प्रिंस चार्ल्स 73 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश इतिहास में सिंहासन ग्रहण करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे.

Queen Elizabeth II Death: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की आयु में देहांत हो गया. अब ऐसे में यूनाइटेड किंगडम के अगले 10 दिन काफी उथल-पुथल रहने की आशंका जतायी जा रही है. इन दस दिनों के भीतर ही राष्ट्र अपने एक रानी को दफनाएगा, अपने सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली सम्राट का शोक मनायेगा और एक नये राजा की घोषणा की घोषणा की जाएगी. अब ऐसे में एलिजाबेथ के चार बच्चों में सबसे बड़े प्रिंस चार्ल्स को सैकड़ों साल पुराने एक समारोह में औपचारिक रूप से राजा घोषित किया जाएगा. प्रिंस चार्ल्स 73 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश इतिहास में सिंहासन ग्रहण करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे.

कैसे बनता है नया राजा?

नियम के अनुसार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के अगले ही पल चार्ल्स अपने आप राजा बन गये. औपचारिक मान्यता परिग्रहण परिषद से आएगी, जो आमतौर पर मृत्यु के 24 घंटों के भीतर बुलायी जाती है. ऐतिहासिक रूप से संप्रभु के सबसे भरोसेमंद सलाहकार प्रिवी काउंसिल के सदस्य परिग्रहण परिषद समूह में शामिल होते है. बता दें कि अगर वह लंदन में या उसके आस-पास हैं, तो प्रधानमंत्री के सेंट जेम्स पैलेस में बैठक में भाग लेने की भी संभावना है. इसके अलावा लंदन शहर, राजधानी के मुख्य वित्तीय जिले और राष्ट्रमंडल के अधिकारी भी इसमे शामिल होते है. प्रिवी काउंसिल राष्ट्रों का एक ऐसा समूह है जिसमें मुख्य रूप से ब्रिटिश साम्राज्य के आजीवन सदस्य शामिल थे.

गार्टर किंग ऑफ आर्म्स की ओर से उद्घोषणा गैलरी से भाषण

इस बैठक के बाद नये संप्रभु की घोषणा दरबारी प्रभारी के द्वारा की जाती है जिसे गार्टर किंग ऑफ आर्म्स के रूप में जाना जाता है, जो महल में फ्रायरी कोर्ट की ओर से उद्घोषणा गैलरी से भाषण देगा. उस पते को फिर देश भर के कस्बों और शहरों में एक परंपरा में दोहराया जाता है. नए संप्रभु के लिए कुछ यादगार कहने का भी रिवाज है जिसे बाद में औपचारिक रूप से सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड, लंदन गजट में प्रकाशित किया जाता है.

Also Read: Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी का 96 साल में निधन

क्या उनकी पत्नी रानी बनेगी?

चार्ल्स की दूसरी पत्नी, कैमिला, डचेस ऑफ कॉर्नवाल, की लोकप्रियता ब्रिटेन 1997 में एक कार दुर्घटना में वेल्स की राजकुमारी डायना की मृत्यु के बाद बढ़ी. साथ ही 2022 में, महारानी एलिजाबेथ ने निर्देश दिया कि उनके बड़े बेटे चार्ल्स को उनके समर्थन और एक कामकाजी शाही के रूप में उनकी भूमिका के लिए एक पुरस्कार के रूप में उनकी बहू को क्वीन कैमिला के रूप में जाना जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें