नयी दिल्ली : मलेशियन एयरलांइस के लापता विमान एमएच 370 की तलाश भारत के पडोस तक पहुंच जाने के बीच चीन ने भारत सरकार से भारतीय जलसीमा में अपने चार जंगी जहाज भेजने की इजाजत मांगी है. चीन के इस अनुरोध से भारतीय अधिकारी पसोपेश में पड गए हैं.
लापता विमान की तलाश का काम पिछले तीन दिनों से रोक चुके भारत ने दक्षिण हिंद महासागर क्षेत्र में विमान को खोजने का काम आज फिर से शुरु कर दिया. सूत्रों ने बताया कि चीन ने भारत को औपचारिक अनुरोध भेजकर अपने एक रक्षक पोत एवं दो युद्धक पोत को अंडमान सागर की भारतीय जलसीमा में दाखिल होने देने की इजाजत मांगी है ताकि विमान का पता लगाया जा सके.
गौरतलब है कि लापता हुए विमान में कुल 239 लोग सवार हैं जिनमें चीन के नागरिकों की संख्या 150 है. सूत्रों ने बताया कि चीन के अनुरोध से चौंक उठी भारत सरकार रक्षा बलों, खासकर भारतीय नौसेना, से संपर्क के बाद ही इस पर कोई फैसला करेगी. भारत सरकार इस वजह से पसोपेश में है क्योंकि अरब सागर में तैनात उसके साजोसामान दरअसल चीन से देश की हिफाजत के लिए ही हैं और यदि चीनी जंगी जहाजों को भारतीय जलसीमा में दाखिल होने की इजाजत दी जाती है तो इससे सुरक्षा से जुडे खतरे पैदा हो सकते हैं.