कराची : पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के पुलिस प्रमुख ने कथित तौर पर एक धर्म ग्रंध को अपवित्र किए जाने पर पैदा हुए तनाव के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने का आज आदेश दिया. शनिवार की रात लडकाना शहर में भीड द्वारा एक हिंदू मंदिर और एक धर्मशाला को आग के हवाले किए जाने के बाद ये आदेश आए हैं.
यह स्थान भुट्टो परिवार का गृह नगर और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का गढ है. होली समारोह के दौरान एक कथित धर्मग्रंथ को कथित तौर पर आग के हवाले किए जाने के बाद यह घटना हुई जिसके बाद अधिकारियों ने इलाके में कफ्यरू लगा दिया. भीड ने एक हिंदू व्यक्ति के घर को चारों ओर से घेर लिया, जिस पर एक पवित्र पुस्तक के पन्ने जलाने के आरोप लगाए गए थे. सिंध के पुलिस महानिरीक्षक इकबाल महमूद ने सभी मंदिरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाने के आदेश दिए हैं.