30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुस का हिस्सा बनने को लेकर क्रीमिया में जनमत संग्रह

सिम्फेरोपोल : यूक्रेन छोडकर रुस का हिस्सा बनने के लिए क्रीमिया में जनमत संग्रह की तैयारी के साथ यूक्रेन में शीतयुद्ध जैसा सुरक्षा संकट बढ गया है.हीरे के आकार वाले क्रीमिया में करीब 15 लाख लोगों से मतदान का आह्वान किया गया है. क्रीमिया की अधिकतर आबादी रुसी मूल की है. लोगों के पास रुस […]

सिम्फेरोपोल : यूक्रेन छोडकर रुस का हिस्सा बनने के लिए क्रीमिया में जनमत संग्रह की तैयारी के साथ यूक्रेन में शीतयुद्ध जैसा सुरक्षा संकट बढ गया है.हीरे के आकार वाले क्रीमिया में करीब 15 लाख लोगों से मतदान का आह्वान किया गया है. क्रीमिया की अधिकतर आबादी रुसी मूल की है. लोगों के पास रुस का हिस्सा बनने या अधिक शक्तियों के साथ यूक्रेन में ही बने रहने के विकल्प हैं. यथास्थिति बरकरार रखने का कोई विकल्प नहीं है. मतदान अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 6 बजे शुरु होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. एक सरकारी इमारत में ‘हम रुस में हैं’ के नारे लगते देखकर संभावित परिणाम का संकेत मिल रहा है.

पश्चिमी देशों का कहना है कि वह जनमत संग्रह को मान्यता नहीं देंगे जबकि रुस का कहना है कि जनमत संग्रह कोसोवो की तरह आत्मनिर्णय का एक उदाहरण है. राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के शासन के खिलाफ तीन महीनों के हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद रुस समर्थक यानुकोविच पिछले महीने कीव से भाग गए_ इसके तुरंत बाद रुसी सेना और रुस समर्थक सशस्त्र समूह ने क्रीमिया पर कब्जा कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें