काबुल : अफगान संसद के अपने अंतिम संबोधन में राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि अमेरिकी सैनिक साल के अंत तक देश छोड सकते हैं क्योंकि उनकी (अफगान) सेना पहले ही देश के 93 प्रतिशत हिस्से की रक्षा कर रही है और वह पूरा जिम्मा संभालने के लिए तैयार है. उन्होंने अपने इस रुख को दोहराया कि अमेरिका के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं करेंगे जिसके तहत वापसी के बाद भी अमेरिकी सेना का कुछ हिस्सा यहीं रहेगा, जब तक शांति स्थापित नहीं हो जाए.
अफगान राष्ट्रपति पर द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता पर हस्ताक्षर करने का भारी दबाव है. बल अफगान सैनिकों को प्रशिक्षित करेगा और कुछ विशेष बल को भी यहीं रोका जाएगा जो अल कायदा से मुकाबला करेंगे. राष्ट्रपति पद के लिए 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में सभी 10 उम्मीदवारों ने कहा है कि वे सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. करजई ने कहा, ‘‘ मैं उन सभी देशों से कहना चाहता हूं जो आदत की वजह से या फिर चूंकि वह हस्तक्षेप करना चाहते हैं, कि उन्हें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.’’