पेशावरः पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में आज यहां एक पुलिस थाने के निकट हुए एक आत्मघाती विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य लोग घायल हो गए.
Advertisement
पाकिस्तान में आत्मघाती विस्फोट, सात लोगों की मौत
पेशावरः पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में आज यहां एक पुलिस थाने के निकट हुए एक आत्मघाती विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य लोग घायल हो गए. यह विस्फोट पेशावर के बाहरी इलाके में सरबंद इलाके के भट्टा थाल बाजार में हुआ. प्रारंभिक रिपोटरें […]
यह विस्फोट पेशावर के बाहरी इलाके में सरबंद इलाके के भट्टा थाल बाजार में हुआ. प्रारंभिक रिपोटरें के अनुसार यह विस्फोट सरबंद पुलिस थाने की सीमा में हुआ. इस विस्फोट में तीन पुलिस कर्मियों समेत सात लोगों की मौत हो गई है और 25 अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
विस्फोट में एक पुलिस उप निरीक्षक भी घायल हो गया जिसकी पहचान बुखारी शाह के रुप में की गई है. घायलों को उपचार के लिए खैबर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बचाव दल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस और सशस्त्र बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी एवं बचाव अभियान शुरु कर दिया गया है. विस्फोट के कारण कई निकटवर्ती दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement