लाहौर:पाकिस्तान में मुंबई हमले को लेकर सात अभियुक्तों के खिलाफ चल रही सुनवाई बुधवार को न्यायाधीश के उपस्थित नहीं होने के कारण अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इसलामाबाद की एक अदालत में पिछले दिनों हुए हमले के मद्देनजर मुंबई हमले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश बुधवार को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उपस्थित नहीं हुए.
इसके बाद अदालत के कार्यालय ने सुनवाई 19 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले पिछले साल मई में अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. लखवी के अलावा अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हम्माद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज, जमील अहमद और अंजुम के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है.