इस्लामाबाद: भारत ने आज घोषणा की कि 15 मार्च के बाद पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए पोलियो के विरुद्ध टीकाकरण का प्रमाण देना अनिवार्य कर दिया जायेगा ताकि देश के पोलियो मुक्त दज्रे को बरकरार रखा जा सके. पाकिस्तान से आये यात्रियों को टीकाकरण प्रमाणपत्र देना होगा जिसे बाद में उनके वीजा के साथ लौटा दिया जायेगा.
भारतीय उच्चायोग द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार ‘‘पाक में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक जो 15 मार्च 2014 के बाद भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपने वीजा आवेदन के साथ टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा कि भारत की रवानगी से कम से कम चार हफ्ते पहले उन्होंने पिलाई जाने वाली पोलियो की एक खुराक ली है.’’ उच्चायोग ने कहा, ‘‘यह कदम भारत के पोलियो मुक्त दज्रे को बरकरार रखने के लिए है जिसे सतत प्रयासों एवं निवेश के बाद हासिल किया गया है.’’ माना जा रहा है कि यह अनिवार्यता जनवरी से ही प्रभाव में आने वाली थी, लेकिन भारत ने इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया ताकि पाकिस्तान जरुरी आधारभूत सुविधाएं कायम कर सके.