28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेलिंग बी स्पर्धा में भारतीय मूल के छात्र कुश ने बाजी मारी

न्यूयार्क : भारतीय मूल के 13 वर्षीय एक छात्र ने अमेरिका में स्पेलिंग बी स्पर्धा में बाजी मारी. कुल 95 दौर में संपन्न हुई इस स्पर्धा का पूर्ववर्ती दौर पिछले माह हुआ था. फ्रंटियर स्कूल ऑफ इनोवेशन में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत कुश शर्मा ने मिसौरी में ‘‘जैक्सन काउंटी स्पेलिंग बी’’ खिताब जीता और मई […]

न्यूयार्क : भारतीय मूल के 13 वर्षीय एक छात्र ने अमेरिका में स्पेलिंग बी स्पर्धा में बाजी मारी. कुल 95 दौर में संपन्न हुई इस स्पर्धा का पूर्ववर्ती दौर पिछले माह हुआ था. फ्रंटियर स्कूल ऑफ इनोवेशन में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत कुश शर्मा ने मिसौरी में ‘‘जैक्सन काउंटी स्पेलिंग बी’’ खिताब जीता और मई में वाशिंगटन में होने वाली ‘‘स्क्राइप्स नेशनल स्पेलिंग बी’’ प्रतियोगिता के लिए सीट सुनिश्चित की.

अब तक स्पर्धा के अंतिम चरण में 20 दौर होते थे लेकिन कल 29 दौर हुए. पिछला दौर 22 फरवरी को हुआ था. दोनों बार शर्मा विजयी रहे. एनबीसी की खबर के अनुसार शर्मा ने हाइलैंड पार्क एलीमेन्टरी में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली सोफिया हॉफमेन को हराया. सोफिया ने ‘‘स्टिफ्लिंग’’ की स्पेलिंग का गलत उच्चारण किया था. शर्मा और सोफिया दोनों ने ही 28 दौर में 260 से अधिक शब्दों की स्पेलिंग बताई. 29 वें दौर में ‘‘डेफिनीशन’’ शब्द की स्पेलिंग ठीक करना था और शर्मा ने कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें