बगदाद : उत्तरी इराक में रविवार को अज्ञात हमलावरों के हमले में 26 पुलिस कर्मी मारे गए और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है किदोनों के बीच संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब अज्ञात बंदूकधारियों ने तेल पाइप लाइन की निगरानी कर रहे पुलिस दल पर हमला कर दिया.
बताया जा रह कि संघर्ष डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चला. फिलहाल किसी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इराक के लिए संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के अनुसार इराक ने हाल के वर्षों में सबसे घातक हिंसाएं झेलीं. वर्ष 2013 में हिंसा में 7,818 नागरिक और गैर-लड़ाका सुरक्षाकर्मी सहित कुल 8,868 इराकी मारे गए थे.