बीजिंग : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी अपने एशिया दौरे में चीन और उसके पड़ोसी देशों के बीच सीमा से जुड़े विवादों को सुलझाने और उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए लंबे समय से स्थगित वार्ता को दोबारा शुरू करने के उपाय तलाशेंगे.कैरी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दक्षिण चीन सागर विवाद के साथ ही पूर्वी चीन सागर में द्वीप समूहों को लेकर चीन और जापान के बीच तनाव बढ रहा है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कल संवाददाताओं को बताया कि कैरी के दौरे के दौरान दोनों पक्ष के बीच द्विपक्षीय करार और आपसी हितों के मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है.