24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक विस्फोट में 13 की मौत

इस्लामाबाद: दक्षिणपश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुये हैं. शहर के बाहरी क्षेत्र में भोसा मंडी इलाके में आज सुबह एक आटोरिक्शा में रखे गये बम में […]

इस्लामाबाद: दक्षिणपश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुये हैं.

शहर के बाहरी क्षेत्र में भोसा मंडी इलाके में आज सुबह एक आटोरिक्शा में रखे गये बम में धमाका उस समय हुआ जब बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवानों को लेकर जा रही बस वहां से गुजर रही थी. पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजल अहमद संबल ने कहा कि विस्फोट में 11 सैनिकों और 2 नागरिकों की मौत हुई। घायलों को पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है.

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. मीडिया की खबरों में संगठन के प्रवक्ता इशानुल्ला एहसान के हवाले से कहा गया है कि संगठन गर्व से इस हमले की जिम्मेदारी लेता है.बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के सदस्यों ने कहा कि हमले में करीब 100 किलोग्राम विस्फोटक की मदद ली गई.

टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि हमले में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग और बचाव दल के सदस्य मृतकों और घायलों को अस्पताल लेकर गये.कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की है और खोजी अभियान चलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें