मदुरै : पार्टी से अपने नेता पूर्व द्रमुक मंत्री एमके अलागिरि के निलंबन के बावजूद आज यहां हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. अलागिरि के समर्थन में बड़ी संख्या में पोस्टर शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे.
कुछ पोस्टरों में उन्हें साहसी सैनिक बताया गया है और कुछ में कहा गया है कि उनका समय भी आएगा. इन पोस्टरों की खास बात यह है. उनमें सिर्फ अलागिरि की तस्वीरें लगी हैं.