सिडनी : सोलोमन द्वीप पर आज तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता का भूकंप आया.भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से केवल एक किलोमीटर की गहराई पर था लेकिन तत्काल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि कम तीव्रता का यह भूकंप स्थानीय समयानुसार […]
सिडनी : सोलोमन द्वीप पर आज तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.0 की तीव्रता का भूकंप आया.भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन से केवल एक किलोमीटर की गहराई पर था लेकिन तत्काल सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि कम तीव्रता का यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बज कर करीब 26 मिनट पर आया.इस भूकंप का केंद्र राजधानी होनियारा से 424 किलोमीटर दूर, चिरोवांगा से 70 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में समुद्र में था.
भूकंप के तत्काल बाद जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.वर्ष 2013 में सोलोमन द्वीप पर 8.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके बाद आयी सुनामी के कारण बहुत तबाही मची थी.