21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक में बम विस्फोटों में पांच मरे

तिकरित : उत्तरी इराक में हुए चार बम विस्फोटों में आज पांच व्यक्ति मारे गए और 69 घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस माह हिंसा में अब तक 370 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. पुलिस और एक डॉक्टर ने बताया कि सलाहेद्दीन प्रांत के तुज खुरमातू शहर के शिया बहुल […]

तिकरित : उत्तरी इराक में हुए चार बम विस्फोटों में आज पांच व्यक्ति मारे गए और 69 घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस माह हिंसा में अब तक 370 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. पुलिस और एक डॉक्टर ने बताया कि सलाहेद्दीन प्रांत के तुज खुरमातू शहर के शिया बहुल इलाके तुर्कमेन में दो कार बम विस्फोट हुए जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 44 घायल हो गए. विस्फोट में दस मकान नष्ट हो गए.

अन्य अधिकारियों ने बताया कि किरकुक में एक बाजार में सड़क के किनारे दो विस्फोट हुए जिससे दो लोग मारे गए और 25 घायल हो गए. राजनयिकों और अधिकारियों ने बताया कि तुज खुरमातू और किरकुक इस भूभाग का हिस्सा हैं जिसे इराक का स्वायत्तशासी कुर्दिश क्षेत्र खुद में मिलाना चाहता है.

लेकिन संघीय सरकार इस पर यह कह कर आपत्ति जता रही है कि इससे देश की दीर्घकालिक स्थिरता को बड़ा खतरा हो सकता है. कल इराक में विस्फोट और हिंसा की घटनाओं में 60 से अधिक लोग मारे गए थे. प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने देश की सुरक्षा रणनीति में आमूलचूल बदलाव की घोषणा की है और इस मामले पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा भी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें