17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड में 60 दिनों के लिए आपातकाल घोषित

बैंकॉक : थाईलैंड में भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रही पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार को राजधानी बैंकॉक और आसपास के इलाकों में 60 दिनों का आपातकाल घोषित कर दिया. उप प्रधानमंत्री सुरापोंग तोविचाकचैकुल ने कहा कि कैबिनेट ने स्थिति को संभालने और कानून को बहाल करने के लिए […]

बैंकॉक : थाईलैंड में भारी विरोध प्रदर्शनों का सामना कर रही पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के नेतृत्व वाली सरकार ने मंगलवार को राजधानी बैंकॉक और आसपास के इलाकों में 60 दिनों का आपातकाल घोषित कर दिया. उप प्रधानमंत्री सुरापोंग तोविचाकचैकुल ने कहा कि कैबिनेट ने स्थिति को संभालने और कानून को बहाल करने के लिए कैबिनेट ने आपातकाल लगा दिया है.

यिंगलक ने कहा कि ने सेना को कोई महत्वपूर्ण भूमिका देने की योजना नहीं है. उन्होंने कहा, हम पुलिस बल पर ध्यान दे रहे हैं ताकि 2010 जैसी हिंसा को रोका जा सके.हम अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करेंगे. यिंगलक ने पहले ही यहां दो फरवरी को मध्यावधि चुनाव का ऐलान कर रखा है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्रदर्शनकारियों के साथ टकराव का कोई इरादा नहीं है.

कार्यवाहक श्रम मंत्री चालर्म यूबामरुंग ने कहा कि सरकार को आपातकाल लगाना पड़ा, क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों और बैंकों को घेर रखा है तथा स्थिति विकट हो गयी. मंत्री ने कहा, हम बल का इस्तेमाल नहीं करेंगे और हमने अभी कर्फ्यू का ऐलान नहीं किया है. प्रदर्शनकारियो के नेता सुतेप थाउगसुबान ने सरकार के कदम पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें