वाशिंगटन : आतंकी समूह आईएसआईएस द्वारा जारी एक नए वीडियो में कथित अमेरिकी लडाका ओरलैंडो के एक गे नाइटक्लब पर गोलीबारी करने वाले मतीन की तरीफ करता दिख रहा है और अमेरिका पर और हमले करने का आह्वान कर रहा है. फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, यह वीडियो खूंखार आतंकी समूह ने कल जारी किया था .
Advertisement
आईएस ने की अमेरिकी लड़ाके उमर मतीन की तारीफ
वाशिंगटन : आतंकी समूह आईएसआईएस द्वारा जारी एक नए वीडियो में कथित अमेरिकी लडाका ओरलैंडो के एक गे नाइटक्लब पर गोलीबारी करने वाले मतीन की तरीफ करता दिख रहा है और अमेरिका पर और हमले करने का आह्वान कर रहा है. फॉक्स न्यूज की खबर के मुताबिक, यह वीडियो खूंखार आतंकी समूह ने कल जारी […]
अफगान- मूल के बंदूकधारी उमर मतीन द्वारा फ्लोरिडा के एक गे नाइटक्लब के अंदर 49 लोगों की हत्या करने की घटना के ठीक एक हफ्ते बाद यह वीडियो आया है. इस हमले में 53 अन्य लोग जख्मी भी हुए थे. उसने हमले के दौरान ही 911 पर फोन कर इस्लामिक स्टेट से अपना संबंध बताया था.आतंकी समूह ने तुरंत ही हमले की जिम्मेदारी ले ली थी. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि हमले को लेकर जिहादियों द्वारा सीधे तौर पर कोई निर्देश नहीं दिए गए थे, जबकि यह माना जाता है कि मतीन हमला करने को लेकर आईएसआईएस से सिर्फ प्रभावित था.
गैर सरकारी आतंकवाद निरोधी संगठन एसआईटीई द्वारा शिनाख्त किए गए नए वीडियो में अमेरिकी लडाका अन्य मुस्लिमों से मतीन के कृत्य से प्रभावित होने के लिए कहा रहा है. अबु इस्माइल अल-अमेरिकी के हवाले से कहा गया है कि खलीफा के सिपाहियों में से एक उमर मतीन उन थोडे से लोगों में से है जो खुदा के सच्चे बंदे हैं.
अल अमेरिकी अंग्रेजी में बोल रहा है और एक रेगिस्तान में सेना जैसी वर्दी पहने दिख रहा है और उसने एक राइफल पकडी हुई है. एसआईटीई के मुताबिक, यह वीडियो पश्चिमी इराक में आईएसआईएस की शाखा ने जारी किया है. वीडियो में फ्रांस, इंडोनेशिया, रुस और उज्बेक पृष्ठभूमि के आईएसआईएस के आतंकवादी दिख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement