त्रिपोली : पूर्वी लीबिया में एक दूरसंचार कंपनी में काम करने वाले दो इतालवी नागरिकों को बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया. सरकारी समाचार एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी.इतालवी नागरिकों के चालक ने समाचार एजेंसी को उनके अगवा किए जाने का ब्यौरा दिया.
समाचार एजेंसी ने चालक का हवाला देते हुए बताया कि शुक्रवार को पूर्वी शहर दर्ना और तोबरक के बीच की सड़क पर नकाबपोश बंदूकधारियों ने इतालवी नागरिकों को बंदूक दिखाकर गाड़ी से बाहर निकाल लिया. उनके एक सहकर्मी ने एजेंसी को बताया कि अगवा किए गए इतालवी नागरिक एक निजी केबल कंपनी में काम करते थे. यह कंपनी संचार मंत्रालय के लिए काम कर रही है.वर्ष 2011 के अंत तक लीबिया की केंद्र सरकार लगभग खत्म हो चुकी थी जिसके कारण वहां कुशल पुलिस बल और सेना का अभाव है.