21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सैन्य अकादमियों की निराली समस्या

वाशिंगटन : तीन अमेरिकी सैन्य अकादमियों में से दो अकादमियों में यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी आई है लेकिन छात्रों को अभी भी यह डर है कि यदि वे किसी भी घटना की शिकायत करते हैं तो उन्हें सामाजिक प्रतिकार का सामना करना पड़ेगा. पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों का यह भी कहना […]

वाशिंगटन : तीन अमेरिकी सैन्य अकादमियों में से दो अकादमियों में यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी आई है लेकिन छात्रों को अभी भी यह डर है कि यदि वे किसी भी घटना की शिकायत करते हैं तो उन्हें सामाजिक प्रतिकार का सामना करना पड़ेगा.

पेंटागन की रिपोर्ट के अनुसार, छात्रों का यह भी कहना है कि वे कुछ कैडेटों और एथलीटों के कामोत्तेजक आचरण से दूर ही रहना चाहते हैं. हालांकि ऐसे कैडेटों की संख्या कम है. छात्र इस बात पर जोर देते हैं कि अकादमियों का माहौल सुधारने के लिए कमांडरों की जरुरत है.

यौन उत्पीड़न निरोधक एवं प्रतिक्रिया कार्यालय के निदेशक मेजर जनरल जेफ्री स्नो ने कहा कि छात्रों का मानना है कि उनके नेता यौन उत्पीड़न की घटनाओं को गंभीरता से लेते हैं लेकिन ‘‘उन्होंने शिकायत करने से रोकने के लिए गहरे दबाव की भी बात कही.’’ स्नो ने कहा, ‘‘यह अच्छी बात नहीं है.’’

जनरल ने अकादमियों में यौन उत्पीड़न विषय पर वार्षिक रिपोर्ट के नतीजों को पेश किया. अमेरिकी सेना में यौन उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि के कारण बढ़ी चिंताओं के चलते इन अकादमियों पर नजर रखी जा रही थी.

स्नो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यौन उत्पीड़न एक अपराध है और हमारी सेना की तरह ही अकादमियों में भी इसके लिए कोई जगह नहीं है.’’ रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सैन्य अकादमी और अमेरिकी वायु सेना अकादमी में 2012-13 के अकादमिक वर्ष में यौन उत्पीड़न की घटनाओं में कमी आई है. लेकिन अमेरिकी नौसेना अकादमी में ऐसे मामलों की संख्या मे मामूली वृद्धि देखी गई. वर्ष 2011-12 में ऐसे मामलों की संख्या 13 थी, जो वर्ष 2012-13 में बढ़कर 15 हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें