जोस : नाइजीरिया के जोस के शोनोंग गांव में गत सोमवार को बंदूकधारी हमलावरों द्वारा किए गए क्रूर हमले में 34 व्यक्ति मारे गए हैं और 24 अन्य घायल हुए हैं. मृतकों एवं घायलों के यह संशोधित आंकड़े राज्य सूचना आयुक्त यिलजाप अब्राहम ने कल दिए हैं.उन्होंने बताया कि इस घटना में 600 लोग विस्थापित भी हुए हैं तथा 56 घरों को आग लगाकर जला दिया गया.
मंगलवार को राज्य के पुलिस प्रमुख क्रिस ओलाक्पे ने इस हमले में मरने वालों की संख्या 17 बताई थी. नाइजीरियाई सरकार को अंदेशा है कि हमला जातीय फुलानी चरवाहों ने किया था. शोनोंग गांव रियोन इलाके में आता है. रियान एवं इसके नजदीक राज्य काडुना में लंबे समय से जातीय संघर्ष चल रहा है.
ह्यूमन राइट्स वाच ने अनुसार इन दोनों राज्यों में 1992 से अभी तक धार्मिक और जातीय पहचान के लिए हुए संघर्ष में एक समुदाय ने दूसरे समुदाय को सबक सिखाने के लिए 10,000 से ज्यादा लोगों की हत्याएं की हैं.