अम्मान : सहायता संगठन ऑक्सफेम ने आज चेतावनी दी है कि गर्म मौसम की वजह से, जॉर्डन और लेबनान में रह रहे हजारों सीरियाई शरणार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी खतरा बढ़ जाएगा.
सहायता के लिए तत्काल धन की अपील करते हुए ऑक्सफेम ने एक बयान में कहा है ‘तापमान 40 डिग्री सेल्सियस हो रहा है और शरणार्थियों का जॉर्डन तथा लेबनान जाना जारी है. उनके स्वास्थ्य संबंधी खतरे पर तत्काल ध्यान दिया जाना चाहिए.
’
संस्था ने कहा है ‘अतिसार जैसी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं और त्वचा के संक्रमण के मामले पहले ही मेजबान देश में और शरणार्थियों के अस्थायी शिविरों में देखे जा चुके हैं.
’
ऑक्सफेम ने कहा है कि शरणार्थियों को आवास, स्वच्छ पानी और साफ सफाई की मुहैया कराने के लिए धन की जरुरत है. उसका उद्देश्य अगले साल तक 5 . 34 करोड़ डालर जुटाने का है. बयान के अनुसार, ऑक्सफेम की अपील से अब तक केवल 23 फीसदी राशि ही जुट पाई है.
शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने बताया कि अकेले जार्डन में इस साल के आखिर तक शरणार्थियों की संख्या 12 लाख हो सकती है. वहां अभी 5,00,000 सीरियाई शरणार्थी हैं. लेबनान में 4,00,000 शरणार्थी हैं.