न्यूयार्क : न्यूयार्क सिटी में एक छोटे विमान को आपात स्थिति में एक राजमार्ग पर उतरना पड़ा. इस घटना से सड़क पर चल रहे लोग चौंक गये लेकिन विमान सुरक्षित उतर गया और उसमें सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आयी. पाइपर पीए-28 नामक विमान कल अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर ब्रोंक्स में मेजर डीगन एक्सप्रेस वे पर उतरा. यह वह इलाका है जहां राजमार्ग वैन कार्टलैंड्ट पार्क से होकर गुजरता है.
संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि तीन लोग विमान में सवार थे. सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस एवं दमकल अधिकारियों ने बताया कि पुरुष पायलट और दो महिला यात्रियों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है.