काठमांडो: नेपाल के तनाहून जिले में एक जीप के नदी में गिरने से छह भारतीय पर्यटकों की मौत हो गयी.घटना कल रात हुई जब जीप नये साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक शहर पोखरा से काठमांडो जा रही था. जीप में 10 भारतीय पर्यटक सवार थे.पुलिस के अनुसार जीप रात 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) काठमांडो […]
काठमांडो: नेपाल के तनाहून जिले में एक जीप के नदी में गिरने से छह भारतीय पर्यटकों की मौत हो गयी.घटना कल रात हुई जब जीप नये साल की पूर्व संध्या पर पर्यटक शहर पोखरा से काठमांडो जा रही था. जीप में 10 भारतीय पर्यटक सवार थे.पुलिस के अनुसार जीप रात 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) काठमांडो से 152 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बांदीपुर गांव के चुनपहारा इलाके के पास मर्सयांगदी नदी में गिर गई.
मरने वालों की पहचान विनय कुमार तिवारी (58), हेमंत त्रिपाठी (13), कलावती तिवारी (56), पूनम त्रिपाठी (33), नेहा त्रिपाठी (20)और मिलन त्रिपाठी (36) के रुप में हुई है.सभी मृतक कोलकाता के रहने वाले थे.वाहन चालक समेत पांच अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए.घायलों में दो बच्चे शामिल हैं.सभी घायलों को उदयपुर जिले के दुमरे में स्थित लक्ष्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए इसी अस्पताल में रखे गए हैं.