काबुल: अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के एक सहयोगी का कहना है कि करजई अपने तीन दिन के भारत दौरे पर सैन्य सहायता की मांग करेंगे.
करजई का दौरा उस वक्त हो रहा है जब अफगानिस्तान का पाकिस्तान के साथ सीमा पर विवाद चल रहा है. करजई के प्रवक्ता ऐमल फैजी ने कहा कि कल से शुरु हो रहे नयी दिल्ली दौरे पर राष्ट्रपति पाकिस्तान के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर भी चर्चा करेंगे.उन्होंने कहा कि करजई अफगान सुरक्षा बलों को मजबूत करने में भारत की मदद मांगेगे.
करजई के इस दौरे से पाकिस्तान परेशान हो सकता है क्योंकि वह इस बात का संदेह करता है कि अफगानिस्तान में भारत अपना प्रभाव बढ़ा रहा है.विशेषज्ञ वादिर सैफी का कहना है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर हुई हालिया झड़पों को करजई के इस दौरे से जोड़कर देखा जा सकता है.अफगानिस्तान और पाकिस्तान एक दूसरे पर अपनी सीमा में गोलीबारी करने का आरोप लगा रहे हैं.