वाशिंगटन : अटॉर्नी नंदिता बेरी को टेक्सास के गवर्नर रिकी पेरी ने राज्य की सचिव नियुक्त किया है. दक्षिणी राज्य में किसी भारतीय अमेरिकी को पहली बार यह पद मिला है.
पेरी ने एक बयान में कहा, ‘‘नंदिता बेरी टेक्सास राज्य में कठिन परिश्रम और समर्पण के जरिए चीजों को संभव बनाने वाली प्रतिमूर्ति हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘भारत से 21 साल की उम्र में महज 200 डॉलर के साथ अमेरिका पहुंचीं बेरी ने कानून की उपाधि हासिल करने के लिए कड़ा परिश्रम किया और वह राज्य की जानी मानी अधिवक्ता बन चुकी हैं.’’
राज्य के विदेश सचिव कार्यालय के पास आधिकारिक एवं व्यावसायिक रिकॉर्ड का संग्रह होता है, यह यह सरकारी नियमों और कानूनों का प्रकाशन करता है, इसके पास राज्य की मुहर होती है और यह आधिकारिक दस्तावेजों पर गवर्नर के हस्ताक्षरों को प्रमाणित करता है.बेरी ने कहा कि वह स्टीफन एफ ऑस्टिन :राज्य के पहले विदेश सचिव: के पदचिह्नों पर चलकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.वह जॉन स्टीन की जगह लेंगी.