डरबन : एक युवा दक्षिण अफ्रीकी भारतीय दंपति की विवाह के एक दिन बाद हनीमून जाते समय रास्ते में एक सड़क दुघर्टना में मौत हो गई हैं.
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट अश्ले रेड्डी ( 30 )और दीपिका( 29 )का गत रविवार को विवाह हुआ था लेकिन कल एक राजमार्ग पर उनके वाहन के दुघर्टनाग्रस्त होने से उनकी मौत हो गई. इस हादसे में 15 वर्षीय एक किशोर की भी मौत हो गई जो अपने एक दोस्त के साथ दूसरे वाहन पर सवार था. रेड्डी और दीपिका के विवाह में शामिल होने आए भारतीय समुदाय के लोग सदमे में हैं और शोक मनाने के लिए एकत्र हुए हैं. किशोर का दोस्त अस्पताल में है.