जूबा : दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति ने घोषणा की है कि उन्होंने प्रतिद्वंद्वी बलों के साथ रात भर चली भीषण लड़ाई के बाद तख्तापलट करने की कोशिश नाकाम कर दी है. राजनयिकों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कल बताया कि शहर में एक बैरक पर मध्यरात्रि से पहले संघर्ष छिड़ गया. इस दौरान भारी मशीन गनों और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया.
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह संघर्ष को लेकर काफी चिंतित है जिसके कारण हजारों भयभीत नागरिकों को संयुक्त राष्ट्र परिसर में शरण लेनी पड़ी है. राष्ट्रपति सेल्वा कीर ने इस संघर्ष के लिए जुलाई में सरकार से बर्खास्त किए गए पूर्व उपराष्ट्रपति रीक मेचार के वफादार बलों को दोषी ठहराया.