अलमाटी: भारत ने एशियाई देशों से आतंकवाद के बढते खतरे को पहचानने और उसे काबू करने के लिए प्रयास तेज करने की आज अपील की और कहा कि अफगानिस्तान सीमा पार से आतंकवाद के लगातार खतरे का सामना कर रहा है.
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने यहां आयोजित ‘हार्ट ऑफ एशिया’ की मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह स्पष्ट किया कि भारत अफगानिस्तान को प्रतियोगी प्रभाव के क्षेत्र के रुप में नहीं देखता और चाहता है कि वह क्षेत्रीय सहयोग में योगदान दे.