वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रलय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका का बहुत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है.
विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता पैट्रिक वेन्ट्रेल ने संवाददाताओं को बताया कि भारत के साथ हमारा बहुत महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है और हमारे सहयोगियों के साथ हमारी मजबूत कूटनीतिक साङोदारी है.
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के जल्द ही भारत की यात्र पर जाने की संभावना है. वह वहां भारत-अमेरिका की वार्षिक रणनीतिक वार्ता के अगले चरण के लिए जाएंगे. इस यात्र के कार्यक्रम की घोषणा अभी होनी बाकी है.