न्यूयार्क : भारतीय मूल के 28 साल के एक युवक को एक यहूदी पर हमला करने के आरोप में नस्ली नफरत के मामले में गिरफ्तार किया गया है.न्यूयार्क पुलिस विभाग ने बताया कि ब्रुकलिन के अमृत मराझ को नस्ली नफरत के मामले में गिरफ्तार किया गया है. उसपर इस संबंध में कई आरोप हैं.
इधर, अचानक होने वाले हमलों की संख्या में खासा इजाफा हुआ था. युवा हमलावर अचानक ही ऐसे लोगों पर घूंसा चला हैं देते जिन्हें इस तरह के हमलों का जरा भी अंदेशा नहीं होता. इस तरह के हमलों की जांच के बीच यह गिरफ्तारी हुई.
पुलिस ने बताया कि मराझ ने यहूदियों की खास टोपी पहने एक 24 साल के यहूदी युवक पर हमला किया था. इससे पहले, वह तीन अन्य लोगों के साथ इस तरह के हमलों पर चर्चा कर रहा था.
न्यूयार्क डेली न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार मराझ ने हमले से पहले यहूदी विरोधी बयान दिया.तड़के हुए इस हमले के सिलसिले में सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वैसे समझा जाता है कि सिर्फ मराझ ही इस हमले में शामिल था.