कंधार: दक्षिणी अफगानिस्तान से बरामद किये गये छह सिर कटे शवों की पहचान पुलिसकर्मियों के तौर पर की गयी है.दक्षिणी जाबुल प्रांत के डिप्टी गर्वनर मोहम्मद जन रसूलयार ने बताया कि भ्रम की स्थिति इसलिए थी क्योंकि कंधार प्रांत में जो शव मिला था वह असैन्य कपड़ों में था. पुलिसकर्मी पड़ोसी जाबुल प्रांत से कई […]
कंधार: दक्षिणी अफगानिस्तान से बरामद किये गये छह सिर कटे शवों की पहचान पुलिसकर्मियों के तौर पर की गयी है.दक्षिणी जाबुल प्रांत के डिप्टी गर्वनर मोहम्मद जन रसूलयार ने बताया कि भ्रम की स्थिति इसलिए थी क्योंकि कंधार प्रांत में जो शव मिला था वह असैन्य कपड़ों में था.
पुलिसकर्मी पड़ोसी जाबुल प्रांत से कई दिन पहले ही लापता हो गये थे.रसूलयार ने बताया कि फारेंसिक पहचान के लिए सीमित संसाधन रहने के कारण पुलिस को दिन भर भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ा.इन पुलिसकर्मियों को तालिबान ने जाबुल से अगवा कर लिया था और उन्हें कंधार ले गये थे जहां से कल इनका शव बरामद किया गया.