न्यूयार्क : अमेरिका की संघीय एजेंसियां विदेशी करेंसी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में गड़बडी की आशंका में कुछ प्रमुख वैश्विक बैंकों में काम करने वाले लोगों (व्यापारियों) की गतिविधियों की जांच कर रहे हैं.
इन व्यापारियों पर गुट बनाकर विदेशी मुद्राओं की विनिमय दर में उतार-चढ़ाव लाने का संदेह है और समझा जाता है कि यह बड़ी गड़बड़ी का नमूना भर है. न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व के कुछ सबसे बड़े बैंकों में व्यापारियों ने मुनाफा कमाने के लिए आपस में गुटबाजी कर के काम किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ विदेशी मुद्रा बाजार के व्यापारी इंस्टैंट मैसेजिंग के जरिए आपस में संवाद करते थे जिसे कार्टल का नाम दिया जाने लगा. यदि यह बात सही है तो ये व्यापारी विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भाव में कृत्रिम उतार.चढ़ाव के मिशन पर थे.’’ अखबार ने कहा है कि विदेशी मुद्रा बाजार दुनिया का सबसे बड़ा किंतु सबसे कम विनियमित बाजार है.