30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने अमेरिका में निवेश के लिए मित्तल का आभार जताया

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में निवेश करने और देश में नौकरियां सृजित करने के लिए लंदन आधारित भारतीय इस्पात उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का आभार व्यक्त किया है. ओबामा ने कल क्लीवलैंड, ओहियो स्थित आर्सेलरमित्तल क्लीवलैंड स्टील फैक्टरी के दौरे के दौरान कहा, मैं आपके सीईओ लक्ष्मी मित्तल का अमेरिका में निवेश […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका में निवेश करने और देश में नौकरियां सृजित करने के लिए लंदन आधारित भारतीय इस्पात उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल का आभार व्यक्त किया है.

ओबामा ने कल क्लीवलैंड, ओहियो स्थित आर्सेलरमित्तल क्लीवलैंड स्टील फैक्टरी के दौरे के दौरान कहा, मैं आपके सीईओ लक्ष्मी मित्तल का अमेरिका में निवेश के लिए आभार जताना चाहता हूं. मित्तल ने कहा कि कंपनी ने अकेले इसी साल 7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है जिससे 150 नयी नौकरियां सृजित हुई हैं.

ओबामा ने कहा कुछ साल पहले यह संयंत्र जिस स्थिति में था उसके बारे में यदि सोचें तो बड़ा अच्छा लगता है. अर्थव्यवस्था धराशायी हो रही थी, वाहन उद्योग ध्वस्त होने की कगार पर था जिसका मतलब था कि इस्पात की मांग खत्म हो गई. भट्टियां शांत हो गई थीं. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कुछ कड़े फैसले किए गए. अमेरिकी वाहन उद्योग को बचाने के अलावा कुछ पहल किए गए जिससे लाखों लोगों का रोजगार बचा.

उन्होंने कहा असेंबली लाइन में कामकाज फिर से शुरु हुआ और वाहन निर्माताओं ने फिर से कारें बनाने शुरु कीं. इस संयंत्र के बंद होने के कुछ ही महीने बाद आपके संयंत्र के प्रबंधक को एक फोन आया – अपनी भट्ठियों को फिर से जलाएं और कर्मचारियों को काम पर वापस लें.

ओबामा ने कहा और पिछले चार साल में आपने आपको न सिर्फ अमेरिका बल्कि विश्व की सबसे उत्पादक इस्पात मिल बना लिया. मित्तल ने अमेरिका अर्थव्यवस्था को विनिर्माण के योगदान के महत्व के बारे में बात की.

मित्तल ने कहा राष्ट्रपति के दौरे से अमेरिका अर्थव्यवस्था में विनिर्माण क्षेत्र के महत्व के बरकरार रहने की पुष्टि होती है. पिछले कुछ साल में विनिर्माण ने सकल घरेलू उत्पाद से अधिक तेजी से वृद्धि दर्ज की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें