न्यूयॉर्क: माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स ने पोलियो उन्मूलन में भारत की कामयाबी को ‘सबसे प्रभावी वैश्विक स्वास्थ्य सफलता’ करार दिया है.‘वाल स्टरीट जनरल’ की वेबसाइट पर प्रकाशित गेट्स के लेख में भारत की जमकर की सराहना की गई है. उन्होंने ‘व्हाट आई लन्र्ड इन द फाइट अगेंस्ट पोलियो’ नामक लेख लिखा है.
उन्होंने कहा, ‘‘पोलियो उन्मूलन में भारत की कामयाबी निश्चित तौर पर सबसे प्रभावी वैश्विक स्वास्थ्य सेवा है. ऐसा मैंने पहली बार देखा है.’’ गेट्स ने कहा, ‘‘भारत की सफलता बताती है कि मानव कल्याण के हर क्षेत्र में सबसे कठिन चुनौतियों पर विजय पाई जा सकती है.’’उन्होंने पोलियो उन्मूलन में भारत की सफलता में स्वास्थ्यकर्मियों, आम नागरिकों तथा गरीब तबके कुछ लोगों सहित पूरे भारतीय समाज के सहयोग का बड़ा योगदान रहा है.
इस अमेरिकी अरबपति ने कहा, ‘‘मुझे भारत के बारे में पहले इतनी जानकारी नहीं थी जो अब है. मैंने भारत की वास्तविक प्रतिभा और उर्जा को देखा था, लेकिन एक लक्ष्य को हासिल करने के लिए अमीर, रसूखदार और गरीब लोगों के साथ मिलकर काम करने की छिपी हुई क्षमता को पहली बार देखा है.’’