27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनयिक के करियर से निरुपमा राव की विदाई

वाशिंगटन : अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के बाद राजनयिक के कैरियर से विदाई ली है. उनके सम्मान में अमेरिकी विदेश विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. अमेरिकी विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में निरुपमा ने […]

वाशिंगटन : अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के बाद राजनयिक के कैरियर से विदाई ली है. उनके सम्मान में अमेरिकी विदेश विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया.

अमेरिकी विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में निरुपमा ने कहा, इसकी कल्पना कर पाना मुश्किल है कि इतना ज्यादा वक्त बीत गया. बीती रात आयोजित इस कार्यक्रम में अमेरिकी राजनयिक तबके के कुछ प्रमुख लोग और चीन एवं ब्राजील जैसे देशों के राजदूत मौजूद थे. अमेरिका में राजदूत के तौर पर कल निरुपमा का आखिरी कामकाजी दिन था.

निरुपमा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, विदेश सचिव और चीन एवं श्रीलंका जैसे देशों में राजदूत तथा उच्चायुक्त की भूमिका निभा चुकी हैं.उन्होंने कहा, मैं इस आशा, उम्मीद और संतोष की भावना के साथ विदा हो रही हूं कि इस दौरान मुझे न सिर्फ सीखने का मौका मिला, बल्कि मैंने भारत एवं कई दूसरे देशों के बीच साझेदारी के निर्माण एवं संबंधों को सुधारने में मदद भी की. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने निरुपमा को विशेष संदेश भेजा जिसे कार्यक्रम में पढ़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें