21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंह को आमंत्रित करने का फैसला सकारात्मक कदम

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने के नवाज शरीफ के फैसले को ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताने के साथ ही पाकिस्तान में नई सरकार के साथ काम करने की अपनी इच्छा का इजहार किया है. विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने मौजूदा पद पर अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने के नवाज शरीफ के फैसले को ‘‘सकारात्मक कदम’’ बताने के साथ ही पाकिस्तान में नई सरकार के साथ काम करने की अपनी इच्छा का इजहार किया है.

विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पास्की ने मौजूदा पद पर अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने ये टिप्पणियां देखी हैं. मैं इसका अधिक विश्लेषण नहीं करना चाहती लेकिन यही कहना है कि यह सकारात्मक कदम है और जैसे ही नई सरकार गठित हो जाती है, हमें उसके साथ काम करने का इंतजार है.’’ पास्की शरीफ द्वारा सिंह को उनके शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किए जाने के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं.

इस बीच , विदेश मंत्री जॉन कैरी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित नेता को फोन कर उन्हें उनकी चुनावी सफलता पर बधाई दी. प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ विदेश मंत्री ने कल शरीफ को फोन किया और शनिवार को हुए चुनाव में उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. साथ ही विदेश मंत्री ने शरीफ को बताया कि उन्हें पाकिस्तान में नई सरकार गठित होने पर उसके साथ काम करने का इंतजार है.’’

पास्की ने कहा, ‘‘ वह आतंकवाद के मुकाबले सहित विभिन्न मुद्दों पर कामकाज के संबंधों को और व्यापकता के साथ जारी रखना चाहते हैं. शरीफ ने भी संकेत दिए हैं कि आर्थिक विकास और वृद्धि उनकी प्राथमिकताओं में हैं. लेकिन निश्चित रुप से इस समय उनका ध्यान सरकार गठित करने पर है. और एक बार वे सरकार गठित कर लेते हैं तो मुङो विश्वास है कि हमारी उनके साथ अधिक सार्थक वार्ता होगी. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें